नमस्ते दोस्तों BCA क्या होता है ? (What is BCA), BCA Full Form क्याहै? BCA के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है? BCA का कोर्स कौन कर सकता है बीसीए कोर्स में आपका एडमिशन कैसे होगा कितनी फीस होगी और अगर कोई स्टूडेंट बीसीए का कोर्स कर लेता है तो उसको कैसे जॉब मिलेगी और अंत में हम यह भी जानेंगे कि बीसीए करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिल सकती है? यह सारी बाते हम इस पोस्ट में जानेगे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े
Table of Contents
BCA क्या होता है ?(What is BCA)
BCA क्या होता है बीसीए का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor Of Computer Application ) यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। जिसे हिंदी में व्यावसायिक कोर्स भी कहते हैं। यह एक फूल टेक्निकल कोर्स है। इसमें आपको इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित सारी चीजों को पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स में आपको वेबसाइट बनाना सिखाया जाता है वेबसाइट कैसे डिजाइन की जाती है सॉफ्टवेयर बनाना सिखाया जाता है। यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो 3 साल का होता है। 3 साल में आपको 6 सेमेस्टर होते हैं और आपको छह बार एग्जाम (exam)देना होता है| मतलब कि हर एक सेमेस्टर के बाद आपकी एग्जाम (exam) होती है |
BCA के कोर्स में आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग वेब डेवलपमेंट से रिलेटेड चीजे सिखाई जाती हैं। यह कोर्स वही स्टूडेंट करते हैं जिन्हें कंप्यूटर में इंटरेस्ट होता है| इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर या वेबसाइट डेवलपर के रूप में काम कर सकते हैं मतलब आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते है।
BCA क्वालिफिकेशन क्या है ? (BCA Course Qualification)
BCA में क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए? बीसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करनी होगी। परसेंटेज की बात करे तो क्लास 12th में मिनिमम आपके 45 % से 50% मार्क्स होने चाहिए। कुछ कॉलेज 60% पर एडमिशन देते हैं 12th में आर्ट्स स्टूडेंट है तब भी आप BCA का कोर्स कर सकते हैं ।आप ने किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो तब भी आप BCA कर सकते है।
अगर मैथ्स हो तो बेहतर होगा क्योंकि बीसीए में मैथ्स का उपयोग ज्यादा होता है जिससे आपको बीसीए करने में आसानी होगी । कुछ कॉलेज मैथ्स में साइंस मांगते हैं तो कुछ का जनरल होता है जनरल मतलब कोई भी सब्जेक्ट हो सकता है।
BCA में एडमिशन कैसे मिलेगा ? (BCA Full Form)
BCA में एडमिशन कैसे होगा ? BCA में एडमिशन लेने के लिए दो तरीके हैं अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते तब तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम होता है। कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहां पर आपका डायरेक्ट एडमिशन या फिर मेरीट बेसिस पर एडमिशन मिल जता है।
प्राइवेट इंस्टिट्यूट में आप को इंटरेस्ट बेसिस पर भी एडमिशन होता है या फिर आपका डायरेक्ट एडमिशन भी हो सकता है।
BCA कोर्स करने में कितनी फीस लगेगी? (BCA Course Fees )
बीसीए की फीस कितनी होती है ?बीसीए की फीस डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं सरकारी कॉलेज की फीस थोड़ी कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है अगर हम सरकारी कॉलेज की फीस की बात करे तो सरकारी कॉलेज में आपकी 1 साल की फीस 25 से ₹30000 हो सकती है|
वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट की बात करे तो प्राइवेट इंस्टिट्यूट में आपकी 1 साल की फीस 50000 से ₹100000 तक हो सकती है इससे भी ज्यादा कम हो सकता है क्योंकि फीस कॉलेज पर निर्भय करती है गवर्नमेंट और प्राइवेट में भी बहुत सारे कॉलेज है तो सभी कॉलेज की फीस कॉलेज पर निर्भय करती है।
BCA के लिए टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी कौन से है ? (BCA Top College In India)
आईये जानते हे इंडिया के कुछ टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी के बारे में
- Symbiosis Institute of Computer Studies and Research, Pune
- Christ University, Bangalore
- Parul University, Vadodara
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Presidency College, Bangalore
BCA कोर्स का सिलेबस क्या है ? (BCA Course Subjects Detail )
BCA Full Form क्या है, बीसीए कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है? बीसीए का कोर्स 3 साल का है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं वहीं हर 6 महीने पर एग्जाम होता है हर सेमेस्टर को पास करना जरूरी है तभी आप नेक्स्ट सेमेस्टर में जा पाएंगे अगर हम सब्जेक्ट की बात करें तो बीसीए में कई सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं आप को बीसीए में एडमिशन लेने से पहले कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है। कुछ सब्जेक्ट की लिस्ट निचे दी गई है
- Introduction to Computer Science
- Programming Languages (C, C++, Java are common)
- Data Structures and Algorithms
- Mathematics
- English Communication Skills
- Operating Systems
- Database Management Systems
- Networking Fundamentals
- Web Design and Development
- Software Engineering
- Advanced Programming (often Java or Python)
- Machine Learning (increasingly common)
- Data Science (becoming more prominent)
- Cloud Computing
- Information Security
- Internship (in some programs)
BCA Subjects 1st Year
Semester 1
- Computer Fundamental
- Programming Principle & Algorithm
- Principle of Management
- Business Communication
- Mathematics- I
- Computer Laboratory & Practical Work of Office Automation
- Computer Laboratory & Practical Work of Programming Principles & Algorithm
Semester 2
- Communicative English
- Operating systems
- Further, Data structures Lab
- Data structures
- Case tools Lab
- Basic discrete English
- Visual programming Lab
BCA Subjects 2nd Year
Semester 3
- Financial Accounting
- Software engineering
- C++ Lab
- Domain Lab
- Oracle Lab
- Database management system
- Introductory Algebra
- Interpersonal Communication
- Object-oriented programming using C++
Semester 4
- Financial management
- Programming in Java
- Computer networks
- DBMS project lab
- Web Technology Lab
- Language Lab
- Professional English
- Java Programming Lab
BCA Subjects 3nd Year
Semester 5
- Python Programming
- Business intelligence
- UNIX lab
- Business intelligence Lab
- Python programming lab
- OOAD Using UML
- User interface design
- Graphics and Animation
- Web designing project
- Business intelligence Lab
- UNIX programming
Semester 6
- Client-server computing
- Cloud computing
- Soft computing
- Multimedia application
- Advance database management system
- Design and analysis of algorithms
बीसीए के बाद जॉब कहा और कैसे मिलेगी ? (BCA Full Form)
पहला तरीका है की आपको कॉलेज से भी जॉब मिल सकती है लास्ट सेमेस्टर में प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद आपका बीसीए कोर्स कंप्लीट हो जाता है इसके बाद आपको इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होता है लास्ट सेमेस्टर में कई कंपनियां आपके कॉलेज में आती है जिसमें आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं इससे आपको इंडस्ट्री के बारे में नॉलेज हो जाएगा और सैलरी मिल जाएगी।
या फिर आप दूसरी कंपनियां में अप्लाय कर सकते है। या स्टार्टअप शुरू कर सकते है या फि फ्रीलान्सर कर सकते है | बीसीए करने के बाद आपको ऐ job मिल सकती है –
- Software Developer
- Web Developer
- Digital Marketer
- Data Analyst/Scientist
- Network Administrator
- Business Systems Analyst
- IT Consultant
- Freelance
BCA करने के बाद सेलेरी कितनी मिलेगी? (BCA Salary)
अगर आप प्राइवेट जॉब करते है तो आप को शुरुवात में 20000से 25000 प्रति माह तक मिल सकते है कुछ वर्ष के अनुभव के बाद 4 से 5 लाख वर्ष के मिल सकते है। धीरे-धीरे इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी बढ़ती है|
BCA करने के बाद क्या करे ? (MCA, BCA Full Form)
आप अगर बीसीए के बाद जॉब नहीं करना चाहते है तो आप ऍम सी ए (MCA) कर सकते है। बीसीए के बाद ऍम सी ए करते है तो अच्छी जॉब और सेलेरी मिल जाती है बीसीए के बाद आप कुछ कोर्स कर सकते है जैसे –
- MCA (Master Of Computer Applications)
- M.Sc. (Computer Science)
- MBA (Bachelor Of Business Administration)
निष्कर्ष (BCA Full Form | What is BCA)
इस पोस्ट में हम ने आप को बीसीए कोर्स क्या है ? बीसीए का फूल फॉर्म क्या है ? (BCA full form) BCA Course करने के बाद जॉब सेलेरी, बीसीए करने के बाद क्या करे? सभी विषयो पर पूरी जानकारी दी है |
उम्मीद है आप को इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिली होगी की BCA Full Form क्या है? जो अभ्यर्थी BCA करना चाहते है उन तक ये पोस्ट पहुंचे इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | धन्यवाद !