BBA Full Form | जानिए BBA Course Detail In Hindi, Course, Fess, Course Duration और सेलेरी

नमस्ते दोस्तों आज हमारा टॉपिक है बीबीए कोर्स का फूल फॉर्म (BBA Full Form),बीबीए (BBA Course )कोर्स क्या है? यह एक बिज़नेस क्षेत्र का बहुत अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद अच्छे जॉब मिलते है। यह 3 साल का कोर्स होता है।  इस कोर्स को करने के बाद आप अपने पसंदीदा फिल्ड में बिज़नेस भी कर सकते है।

इस कोर्स को करने के बाद आप को इस फिल्ड में अच्छा अनुभव हो जाता है। आप की रूचि मॅनॅग्मेंट या बिज़नेस के क्षेत्र में है तो आप को बीबीए करना चाहिए। आइये जानते है BBA कोर्स क्या है? पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े 

बीबीए कोर्स क्या है ? बीबीए का फूल फॉर्म क्या है ? (BBA Full form in hindi)

बीबीए कोर्स का फूल फॉर्म (BBA Full Form) बेचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (bachelor of business administration )है। यह एक under graduation कोर्स है। बीबीए यह 3 साल का कोर्स है। यह सेमिस्टर में होता है एक साल में दो सेमिस्टर होते है ऐसे 3 साल में 6 सेमिस्टर होते है। मैनजमेंट फिल्ड में पहले बीबीए होता है इसके बाद आप ऍम बी ए भी कर सकते है।

बीबीए में बहुत सरे कोर्स को पढ़ाया जाता है। जैसे एकाउंटिंग, एप्लाइड स्टैटिक्स, बिज़नेस कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट मार्केटिंग आदि के साथ बहुत सारे सब्जेक्ट को बढ़ाया जाता है |

BBA क्वालिफिकेशन क्या है ? (bba course qualification)

बीबीए करने के लिए आप को 12 th पास होना जरुरी है । 12 th  के बाद ही आप बीबीए में एडमिशन ले सकते है। बीबीए में एडमिशन लेने के लिए 12 th में कब से कब 50% मार्क्स होने चाहिए। कोई भी प्राइवेट कॉलेज में कम मार्क्स पर भी एडमिशन मिल जाती है। 12 th  आप ने कोई भी स्ट्रीम से किया हो जैसे साइंस,आर्ट्स या कॉमर्स तब भी आप बीबीए में एडमिशन कर सकते है। 

बीबीए में एडमिशन कैसे मिलेगा ?

बीबीए में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लेते है। एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है तभी उन कॉलेज में एडमिशन मिलता है। बीबीए प्राइवेट कॉलेज से भी होता है और सरकारी कॉलेज से भी कर सकते है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम देना पड़ता है। एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने के बाद कुछ कॉलेज इंटरव्यू लेते है फिर एडमिशन होता है । 

बीबीए कोर्स करने में कितनी फीस लगेगी? (BBA Course Fees )

फ़ीस की बात करे तो सभी कॉलेज में अलग अलग फ़ीस होती है। हर एक यूनिवर्सिटीऔर कॉलेज की बात करे तो उनकी फ़ीस अलग अलग होती है |

सरकारी कॉलेज की फ़ीस 10000 रूपये  से 50000 रूपये प्रति वर्ष तक होती है और प्राइवेट कॉलेज में 1 लाख से 5 लाख  प्रति वर्ष तक हो सकती है | फ़ीस कॉलेज पर निर्भर करती है |

BBA के लिए टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी कौन से है ? (BBA Top College)

बीबीए कोर्स का सिलेबस क्या है ? (BBA Course Detail)

बीबीए यह 3 साल को कोर्स होता है। जो 6 सेमिस्टर में होता है। जिसमे कुछ कोर्स की जानकारी निचे दी गई है –

  • Business Organization
  • Fundamentals of Accounting
  • Business communication
  • Management Concepts and Practices 
  • Business Mathematics
  • Managerial Economics
  • Organisational Behaviour
  • Management Accounting
  • Business Statics
  • Business Environment
  • Marketing Management etc 

स्पेशलाइजेशन कोर्स कौन से है ? (BBA Specialization Course )

BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) Hons (ऑनर्स) एक सामान्य BBA कोर्स से थोड़ा अलग होता है। इसमें आपको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की कोर विषयों के साथ-साथ उस सब्जेक्ट में गहराई से नॉलेज हो जाता है। किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलता है।

क्योकि  BBA होनोर्स में अपना पसंदीदा सब्जेक्ट चुनना पड़ता है। और उसी से संबधित चीजों के बारे में डिटेल से पढ़ना पड़ता है |

BBA Hons में कोर विषय (Core Subjects) की सूचि निचे दी गई है 

  • बिजनेस कम्युनिकेशन (Business communication)
  • बिजनेस इकोनॉमिक्स (Business economics)
  • बिजनेस लॉ (Business law)
  • बिजनेस एथिक्स (Business ethics)
  • ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर (Organizational Behavior)
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human resource management)
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट (Marketing management)
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial management)
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट (Operations management)
  • एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)

BBA Hons (Specialization कोर्स  Detail)

कॉलेज के आधार पर कई तरह के Specialization  कोर्स होते है। जिसकी सूचि निचे दी गई है :

  • फाइनेंस (finance)
  • मार्केटिंग (marketing )
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (human resource management)
  • इंटरनेशनल बिजनेस (International business)
  • एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
  • फाइनेंस और अकाउंटिंग (Financial accounting)
  • टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट (tourism travel management)

BBA कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या है ?

Bba करने के बाद अगर आप नौकरी करना चाहते है तो बहुत सारे विकल्प होते है। bba करने के बाद प्राइवेट या सरकारी नौकरी कर सकते है।  कुछ विकल्प निचे दिए गए है –

प्राइवेट जॉब 

  • मार्केटिंग मैनेजर 
  • फाइनेंस मैनेजर 
  • ह्यूमन रिसोर्स
  • रिसर्च एनालिस्ट 
  • बिजनेस डेवलपमेंट
  • HR मैनेजर etc.

सरकारी जॉब 

  • बैंक जॉब 
  • रेलवे
  • एसएससी
  • UPSC

BBAकरने के बाद सेलेरी कितनी मिलेगी? (BBA Salary)

अगर आप प्राइवेट जॉब करते है तो आप को शुरुवात में 15000से 20000 प्रति माह तक मिल सकते है कुछ वर्ष के अनुभव के बाद 4 से 5  लाख वर्ष के मिल सकते है।   

बीबीए करने के बाद क्या करे ? (MBA, BBA Full Form)

BBA करने के बाद अगर आप आगे की पढाई करना चाहते है तो और भी अच्छी जॉब के अवसर मिल सकते है। ज्यादातर लोग BBA के बाद MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) करते है जिससे उनको उस फील्ड में ज्यादा अनुभव हो जाता है और अच्छी जॉब या बिज़नेस कर सकते है।

BAA के बाद आगे की पढाई के लिए कुछ कोर्स निचे दिए गए है इसमें से आप कोई भी कोर्स कर सकते है –

  • MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • M.Com (मास्टर ऑफ कॉमर्स)
  • CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी)
  • CS (कंपनी सेक्रेटरी)
  • CFA (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट)

निष्कर्ष  (BBA Full Form )

इस पोस्ट में हम ने आप को बीबीए कोर्स क्या है ? बीबीए का फूल फॉर्म क्या है ? (bba full form)  BBA Course करने के बाद जॉब सेलेरी, बीबीए करने के बाद क्या करे? सभी विषयो पर पूरी जानकारी दी है |

उम्मीद है आप को इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिली होगी जो अभ्यर्थी bba करना चाहते है उन तक ये पोस्ट पहुंचे इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | धन्यवाद !

यह भी पढ़े : bachelor-of-computer-application

यह भी पढ़े : 12वीं-के-बाद-सबसे-अच्छा-कोर्स

Sharing Is Caring:
Conquer Homework With Homeworkify! 24 या 25 मार्च इस साल कब है होली ? आज कौन सा त्यौहार है। What Is SEO and How Does It Work? Becoming a Social Media Pro: The Top Strategies